अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते।: Kosare Maharaj

(1) My Facebook Page          (2) My YouTube Channel        (3) My Twitter Account   (4) Instagram Account

 अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते।
: Kosare Maharaj




                               पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता, और दुःख का कोई खरीददार नहीं होता। एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाये तो फिर वो जहर खाये या कसम कोई फर्क नहीं पड़ता किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्की शांत छोड़ देते है जिससे गंदगी अपने आप निचे बैठ जाती है इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय शांत रहकर विचार करे हल जरूर निकलेगा ज़िन्दगी का सच यह है कि आपको चुनाव करना होगा आप जो भी चुनते हैं वही आपकी ज़िन्दगी की दिशा निर्धारित करता है ।


            इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते है जिनके पास खुद इज्जत नहीं है वो किसी दुसरे को इज्जत क्या देंगे भरोसा रखना उस ईश्वर पर जो यहां तक लाया है वह आगे भी ले जायेगा बड़ा आदमी वो होता है जिस भी गरीब आदमी को मिलने के बाद, बड़ा आदमी खुद को बड़ा नहीं सामने वालो को छोटा नहीं समझता । आजकल लोग समझते कम समझाते ज्यादा है तभी तो मामले सुलझते कम उलझते ज्यादा है। अच्छा वक्त उसी का होता है जो किसी का बुरा नहीं सोचते।


           बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती, जितनी धोखा खाने से आती है हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिए तोड़ने की नहीं संसार में सुई बनकर रहिये कैंची बनकर नहीं सुई २ को १ कर देती है और कैंची १ को २ कर देती है दूसरों को जानना ज्ञान है, स्वयं को जानना आत्मज्ञान है जिंदगी में 2 लोगो से हमेशा दूर रहेना,


(1) busy और (2) घमण्डी क्योंकि busy अपनी मर्जी से बात करेगा, और घमंडी अपने मतलब से याद करेगा


कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष

मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर

 

हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं

https://www.kosaremaharaj.com

You May Also Like 

--

Post a Comment

0 Comments