दुनिया का सबसे अच्छा गहना है परिश्रम और सबसे अच्छा जीवन साथी है आत्मविश्वास दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।
सारे वजन उठा कर देख लो दाल रोटी ही सबसे भारी है जो बुरा लगे उसे त्याग दो फिर चाहे वो विचार हो, कर्म हो या मनुष्य जिंदगी में हम कुछ नया इसलिए भी नहीं कर पाते क्यूंकि हमें लगता है कि दूसरे नहीं कर पा रहे तो हम कैसे कर सकते हैं जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है। बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते। नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
जिंदगी वो हिसाब है, जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता, इसलिए आज में ही सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें छाता और दिमाग तभी काम करते है, जब वो खुले हो, बंद होने पर दोनों बोझ लगते है. मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता. कहते है काला रंग अशुभ होता है। पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगों की जिंदगी बदल देता है पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती, मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है ।
जब उनसे निपटना नहीं आता. पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते. गलतियां करना बुरा नहीं है, बल्कि अपनी गलतियों से सीख ना लेना बुरा है गलत पासवर्ड से एक छोटा सा मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता, गलत तरीके से जिंदगी जीने से जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे. इंसान हर घर में जन्म लेता है लेकिन इंसानियत कहीं कहीं ही जन्म लेती है सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है और कितनी अजीब बात है कि कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और इंसान का कभी पेट नहीं भरता सारे सबक किताबों में नहीं मिलते दोस्तों कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है।
Read More : How to make contact us page for blogger
Read More : How to make contact us page for blogger
कोसारे महाराज :- संस्थापक व राष्ट्रीय अध्य्क्ष
मानव हित कल्याण सेवा संस्था नागपुर
हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत हैं
You May Also Like
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/11/understanding-the-mind.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Value-of-man.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/Learn-discipline-from-kite.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/The-existence-and-mystery-of-the-soul.html
- https://www.kosaremaharaj.com/2022/10/There-is-power-in-a-single-person.html
--
0 Comments
Hello friends please spam Comments na karen, aapko Post kaisi lagi aap jarur batayenge aur post share jarur kare